चिट्टा बेचने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Parmod Kumar

0
130

चरखी दादरी के लोहारू रोड पर चिट्टा लेकर घूम रहे युवक को थाना पुलिस ने दबोचा लिया है। उसके पास से आठ ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। शहर के वार्ड-18 निवासी विकास उर्फ ढिल्लू उर्फ विक्की के खिलाफ पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसआई भीमसिंह ने बताया कि बुधवार को उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए शहर के मेजबान चौक पर तैनात थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि नगर के वार्ड नंबर 18 निवासी विकास उर्फ ढिल्लू उर्फ विक्की जो मादक पदार्थ बेचने का कार्य करता है, इस समय वह लोहारू रोड पर मित्तल पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में चिट्टा लेकर घूम रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा नजर आाया।
संदेह के आधार पर जब पुलिस उसकी तरफ आने लगी तो युवक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे जल्द ही काबू कर लिया। बताया जा रहा है की जैसे ही पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास उर्फ ढिल्लू उर्फ विक्की बताया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी के तौर पर निरीक्षक सतबीर सिंह को मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में ही युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के कोट की जेब में से आठ ग्राम चिट्टा मिला।