हड़ौदी राजकीय स्कूल की महिला एबीआरसी और प्राचार्य में विवाद चल रहा है। थाने तक यह मामला पहुंच चुका है जबकि ग्राम पंचायत का सुलह करवाने का प्रयास भी विफल रहा। थाने में दर्ज एक मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस कर्मचारियों स्कूल में आते रहते हैं। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
महिला एबीआरसी और प्राचार्य में चल रही अनबन से खफा तीन ग्राम पंचायतों ने हड़ौदी राजकीय स्कूल को सोमवार सुबह ताला जड़ दिया।तीनों गांव के मौजिज लोगों का कहना है कि दोनों में विवाद के चलते प्रतिदिन पुलिस टीम का स्कूल में आना-जाना लगा रहता है और इससे विद्यार्थियों पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने दो टूक कहा कि दोनों का तबादला होने के बाद ही ताला खोलेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट के नाम सौंपे मांगपत्र में ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से महिला एबीआरसी और प्राचार्य में विवाद चल रहा है। थाने तक यह मामला पहुंच चुका है जबकि ग्राम पंचायत का सुलह करवाने का प्रयास भी विफल रहा। थाने में दर्ज एक मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस कर्मचारियों स्कूल में आते रहते हैं। विद्यार्थी घर पर आकर अभिभावकों को ये बात बताते हैं।
वहीं, हड़ौदी, रहड़ौदा कलां व रहड़ौदा ग्राम पंचायत पिछले छह माह से दोनों के तबादले की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक अधिकारियों ने इस ओर गौर नहीं किया है। मांग को नजरअंदाज करने से खफा तीनों ग्राम पंचायतों के मौजिज लोग सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे और गेट को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए महिला एबीआरसी और प्राचार्य का स्थानांतरण करने की मांग उठाई। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बाढड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिलहाल ग्रामीणों को मनाने के प्रयास जारी हैं।