हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है, और प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपने लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द पुलिस थाना या गन हाउस में जमा करने की अपील की है। यह कदम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक जिले के प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारक को अपना हथियार जमा करवाना अनिवार्य है। सभी शस्त्र लाइसेंस धारक संबंधित थाना में जाकर अपना लाइसेंसी हथियार निशुल्क जमा करवा सकते हैं।
इसके अलावा, अगर कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपना लाइसेंसी हथियार जमा कराना चाहता है, तो करा सकता है। लेकिन, लाइसेंस जमा की रशीद संबंधित थाना में दिखाना अनिवार्य है।












































