कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच शुक्रवार सुबह दिल्ली यूपी से सटी गाजीपुर बॉर्डर पर उस समय हलचल तेज हो गई जब पुलिस ने बैरिकेड्स हटाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि सरकार से मिले आदेश के बाद वे बैरिकेड्स हटा रहे हैं और आम आवाजाही के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद डीसीपी (पूर्व), दिल्ली, प्रियंका कश्यप ने कहा, यह सेक्टर 2 और 3 है। यह NH9 है, हम इसे खोल रहे हैं। एनएच 24 को भी खोला जाएगा। पुलिसकर्मियों ने क्रेन के जरिए बैरिकेड्स हटाए। नीचे देखिए वीडियो
राकेश टिकैत बोले- दिल्ली जाएंगे, संसद में सामने बेचेंगे सफल
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकेत मीडिया के सामने आए और एक बार फिर दिल्ली जाने की धमकी दी। बकौल राकेश टिकैत, ‘पीएम ने कहा था कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं। अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ता नहीं रोका है। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं।’