त्योहारी सीजन में मुख्य बाजारों में बढ़ाई पुलिस की चौकसी, SP ने कहा- सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बंद रहेंगे हैवी व्हीकल

lalita soni

0
48

 

police vigil increased in main markets during festive season

त्योहारों का सीजन आ चुका है। ऐसे में अक्सर बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। अंबाला के बाजारों में भी ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे दिखाई देती है और जाम जैसी स्थिति से रोजाना लोगों को दो-चार होना पड़ता है।
अंबाला के बाजारों में भी यह अव्यवस्था देखते हुए एसपी ने मुख्य बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है और साथ-साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दे दिए हैं। इसके साथ-साथ जाम न लगे और लोगों को दिक्क्त न आए। इसके लिए हैवी व्हीकल्स की एंट्री सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक बंद कर दी गई है। एसपी जशनदीप रंधावा ने बताया त्योहारों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल बाजारों में तैनात कर दिया गया है और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी ड्राइव चला कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोगों को दिक्कत न आए।