अंबाला में रेड करने गई पुलिस से मारपीट : तीन में से दो आरोपी मौके से फरार

Parmod Kumar

0
102

हरियाणा के अंबाला कैंट में अवैध शराब की सूचना पर गांधी मार्केट में रेड करने गई पुलिस के साथ आरोपियों ने हाथापाई की, जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं। तीन में से दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से अंग्रेजी शराब की 2 पेट्‌टी बरामद की हैं।

इसके बाद जब मुख्य आरोपी के घर रेड की तो अलमारी में रखी लाखों रुपए की नकदी, विदेशी करेंसी और एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंबाला कैंट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आहलूवालिया बिल्डिंग अंबाला कैंट निवासी अनिल सूद उर्फ चड्ढा अपने बेटे सत्यम व साथी राकेश उर्फ पप्पी के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। अनिल सूद ने शराब बेचकर काफी पैसा इकट्‌ठा किया हुआ है।

पुलिस की टीम गांधी मार्केट पहुंची, यहां गाड़ी में 3 व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। पुलिस को देख गाड़ी चालक एकदम अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलकर मौके से दौड़ गया। HC अमर जीत सिंह ने आरोपी काे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद पुलिस ने घेरा डालकर गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में सवार व्यक्ति ने अपनी पहचान अनिल सूद, राकेश उर्फ पप्पी बताई। मौके से भागने वाले युवक की पहचान सत्यम के रूप में हुई।

पुलिस की टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपी अनिल सूद व राकेश उर्फ पप्पी ने गाली-गलौज की। यही नहीं, आरोपी हाथापाई पर उतर आए। हाथापाई में हेड कॉन्स्टेबल कमलजीत सिंह को चोटें लगी। इस दौरान आरोपी राकेश उर्फ पप्पी मौके से दौड़ गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट से अंग्रेजी शराब की 2 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी अनिल सूद के घर रेड की। यहां अलमारी की तलाशी लेने पर 3 लाख 75 हजार 105 रुपए, 765 पाउंड इंग्लैंड, 49 अमेरिकन डॉलर व 620 कैनेडियन डालर तथा एक चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने, हाथापाई, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।