हरियाणा की सिरसा पुलिस एक्टिव मोड में है, आज सिरसा पुलिस ने गावों में भी नशे को लेकर दबिश देने के लिए अलग से सेल का गठन किया है, खुद इसका जिम्मा एसपी डॉ अर्पित जैन ने लिया है, कहा है या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दें या फिर सिरसा, क्योंकि ओप्रशन क्लीन की कमान सँभालते ही पुलिस ने ऐसे बहुत से तस्करों को बेनकाब किया है जो खुद अपने भाई, पत्नी, बहन से मिलकर नशे की तस्करी कर रहे थे, अब पुलिस बड़े मगरमछ् को भी दबोचने की तैयारी में है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह




































