विजिलेंस टीम ने हिसार सीआईए वन में तैनात ईएएसआई धर्मबीर को लाइसेंस देने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे दुर्जनपुर मार्ग पर एक ढाबे पर रेड मारकर देर रात पकड़ा। इस संबंध में मूल रूप से मिर्चपुर गांव निवासी दिनेश ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। विजिलेंस को दी गई शिकायत में बालसमंद मार्ग पर स्थित संजय नगर निवासी दिनेश ने बताया कि उसके पास रिवाल्वर और दोनाली बंदूक का लाइसेंस है। वह एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है। 18 महीने पहले उसके दोस्त वासु के भाई ने उसकी रिवाल्वर लेकर फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाली थी। 16 अगस्त को वासु के साथ 3-4 पुलिसकर्मी आए। एक ने अपना नाम धर्मबीर बताया और कहा कि तुमने अपनी रिवाल्वर वासु के भाई को क्यों दी। ये कहकर उसका लाइसेंस ले लिया गया। पुलिसकर्मी ने कहा कि लाइसेंस लेना है तो 20 हजार रुपये देने होंगे। 15 हजार रुपये पर बात तय हुई। इसके साथ ही दिनेश ने इस बारे में मंगलवार को विजिलेंस टीम को शिकायत दी। डीएसपी गौरव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और 15 हजार रुपये मांगने के आरोप में पुलिसकर्मी धर्मबीर को एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर धर्मवीर का कहना है कि रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी पुलिसकर्मी धर्मबीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार, रिवाल्वर का लाइसेंस वापस देने के लिए मांगे थे पैसे
Parmod Kumar