टीवी पर आने वाले कुछ सीरियल की कहानी को लोग सालों बाद भी नहीं भूल पाते हैं। ‘उतरन’ में दिखाई गई गरीब और अमीर लड़की की कहानी भी सबको आज तक याद है। वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि आपकी ‘इच्छा’ असल जिंदगी में भी गरीब है तो आप गलत हैं। क्योंकि रियल लाइफ में टीना के पास दौलत की कोई कमी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 60-65 करोड़ है। तभी तो टीना की एक-एक तस्वीर देखकर नजर नहीं हट पाती है।
इस बार भी टीना ने संस्कारी लड़की वाला रूप दिखाया तो उनके नूर को देख सब दीवाने हो गए। टीना ने पहना तो सादा सूट है पर उनका लुक फिर भी स्टनिंग और अपीलिंग बन रहा है। चलिए जानते हैं डीवा के लुक डीटेल्स और चिकनकारी वर्क की हिस्ट्री ।
चिकनकारी कुर्ते में दिखे टीना के ठाठ
34 साल की टीना का देसी लुक इसलिए बेस्ट दिख रहा है क्योंकि उन्होंने ग्रीन कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना है। जो कि Artistic Chikankari लेबल का है। आउटफिट की डार्क शेड होने की वजह से टीना की फेयर स्किन टोन ब्राइट दिख रही है और लुक क्लासी बन रहा है। हसीना का सूट सिंपल है लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर दिख रहे नूर से नजरें नहीं हट पा रही हैं।
सितारों वाला काम अट्रैक्टिव बना रहा है लुक
टीना ने अपने इस लुक से दिखाया कि कैसे सादे कपड़ों में भी सुंदर दिखा जा सकता है। कुर्ते की राउंड नेकलाइन लुक की ग्रेस को एन्हांस कर रही है। तो लंबी स्लीव्स लुक में क्लासीनेस ऐड कर रही है। पूरे कुर्ते पर ऊपर से लेकर नीचे तक चिकनकारी वर्क हुआ है। बारीक-बारीक फूलों और बेलों वाले डिजाइन स्टनिंग दिख रहे हैं। और सबसे सुंदर दिखा सूट पर हुआ सितारों वाला हुआ जो लुक में शाइन ऐड कर रहा है।
प्लाजो पर भी हुआ है सुंदर काम
टीना के कुर्ते के बाद जब नजर गई उनके प्लाजो पर, जिसका ग्रीन कलर लुक की ब्यूटी को हाइलाइट कर रहा है। ऊपर से तो प्लाजो प्लेन दिखा। लेकिन नीचे से इसपर चिकनकारी वर्क करते हुए फूलों वाले डिजाइन बनाए गए हैं। देसी लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए कुर्तों के साथ आप भी पैंट प्लाजो और फ्लेयर्ड डिजाइन वाले प्लाजो चुन सकती हैं। इनसे लुक सुंदर बनेगा और आप ट्रेंडी भी दिखेंगी।
दुपट्टा ओढ़कर बन गईं संस्कारी
टीना का कुर्ता और प्लाजो तो शानदार दिखा ही, साथ में दुपट्टा भी उन्होंने परफेक्ट ओढ़ा। सूट पर हुई बारीक डिटेलिंग हाइलाइट हो रही थी इसलिए उन्होंने दुपट्टा प्लेन चुना जो कि उनको ओवरड्रेस दिखने से बचा रहा है। प्लेन दुपट्टे ओढ़ना हर मौके के हिसाब से परफेक्ट रहता है और लुक में आसानी से बैलेंस भी क्रिएट हो जाता है।
चमचमाते इयररिंग्स ने दोगुनी की ब्यूटी
कपड़ों के साथ-साथ टीना जूलरी का भी खास ध्यान रखती हैं। लेकिन इस बार हसीना सिर्फ कानों में चमचमाते राउंड शेप वाले इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं। जो कि ग्रीन देसी अटायर के साथ परफेक्टली ट्यून कर रहे हैं। जबकि गले और हाथों में टीना ने कुछ नहीं डाला है। टीना का जूलरी चुनने का तरीका सिखाता है कि जूलरी से लुक में बैलेंस क्रिएट करना जरूरी है नहीं तो आपका लुक भरा-भरा दिखेगा।
चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी का इतिहास?
चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी की कहानी मुगल काल से जुड़ी है। चिकनकारी शब्द फारसी शब्द ‘चिकन’ से लिया गया है, जिसका मतलब है कपड़े पर बने बारीक पैटर्न। जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने इस एम्ब्रॉयडरी को भारत में फेमस बनाया। पहले इसको सफेद कपड़े पर ही किया जाता था। शाही लोग चिकनकारी के काम वाले आउटफिट ही पहना करते थे। लेकिन आज पूरे भारत में यह फेमस है और समय के साथ इस एम्ब्रॉयडरी में कई बदलाव आ चुके हैं।













































