अंबाला में डाक कर्मियों का विरोध प्रदर्शन:सर्कल ऑफिस के बाहर दिया धरना

Parmod Kumar

0
144

हरियाणा के अंबाला कैंट में डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। आज प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए कर्मियों ने कैंट के सदर बाजार में रोष मार्च भी निकाला। नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्प्लॉयज हरियाणा सर्कल के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर 10 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के साथ-साथ निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। एसोसिएशन के सर्कल सचिव नरेश गुप्ता ने कहा कि विभाग व सरकार डाकघर की सभी छोटी बचत योजनाओं को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड को सौंपने जा रही है। 1 अक्टूबर 2018 को स्थापित हुए इस बैंक का घाटा बढ़कर 31 मार्च 2021 की बैलेंस शीट रिपोर्ट के अनुसार 821 करोड़ हो गया है। यह बैंक डाक विभाग की बिल्डिंग में चल रहा है। नरेश गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में बैंक ने 4 प्रतिशत ब्याज दर दी, लेकिन अब घटकर 1 लाख पर 2 प्रतिशत तथा 2 लाख तक की रकम पर 2.25 प्रतिशत दी जा रही है। वर्तमान में छोटी बचत योजनाओं के देशभर से लगभग 30 करोड़ ग्राहक व जनता का 10 लाख करोड़ रुपए इन स्कीमों में जमा है, लेकिन सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।