पोस्टपेड मीटर भी प्रीपेड में बदले जाएंगे, जितना मीटर रिचार्ज किया जाएगा, उतनी की खर्च करा पाएंगे बिजली

Parmod Kumar

0
190

नया कनेक्शन लेने पर अब उपभोक्ताओं को बिजली का प्रीपेड मीटर दिया जाएगा। यानी जितना मीटर रिचार्ज किया जाएगा, उतनी ही बिजली का इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिचार्ज खत्म होते ही प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी और रिचार्ज करने पर ही सुचारु होगी। साथ ही अगले चरण में कुछ समय बाद पोस्ट पेड स्मार्ट मीटरों को भी प्रीपेड में बदला जाएगा। पानीपत में बिजली निगम के साढ़े तीन लाख कनेक्शन हैं, जिनमें से 56 फीसदी स्मार्ट मीटर लगे हैं। यह पोस्टपेड स्मार्ट मीटर हैं। प्रीपेड मीटरों से बकायेदारों की संख्या में कमी आएगी क्योंकि बगैर रिचार्ज किए घर में आपूर्ति होगी ही नहीं। यह सारी प्रक्रिया ऑटोमैटिक है। इससे बिजली निगम की बकाया बिल की समस्या काफी हद तक दूर होने की संभावना है। अभी लगे पोस्टपेड स्मार्ट मीटर भी अगले वर्ष तक प्रीपेड में तब्दील कर दिए जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के घरों में अब तक पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें भी प्रीपेड के जरिये ही बिल अदायगी करनी होगी। प्रीपेड मीटर रिचार्ज खत्म होने से कुछ दिन पहले ही उपभोक्ता को मैसेज के जरिये नोटिफिकेशन दिया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ता को अपना मीटर फिर से रिचार्ज करना होगा। उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार बिजली का इस्तेमाल कर पाएगा।