देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा मिलने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए बड़ी सौगात लाई है। योजना (PMFBY) के तहत रबी 2025–26 के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यह योजना प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों से होने वाली फसल हानि के खिलाफ किसानों को आर्थिक सुरक्षा देती है। योजना का मकसद कृषि उत्पादन को स्थिर रखना, किसानों की आय और खेती के जोखिम को कम करना है। हर साल लागू होने वाली यह बीमा योजना किसानों को कम से कम प्रीमियम दर पर बड़ी कवरेज देती है।
PMFBY के तहत रबी की फसलें यानी गेहूं, चना, सरसों, जौ, मटर, मसूर आदि शामिल हैं। योजना के तहत किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, तूफान या बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपाई देश के अन्नदाता को बीमा दावा के रूप में मिलती है। यह दावा एक तय प्रक्रिया के अनुसार सर्वे और वेरिफिकेशन के बाद सीधे किसान के बैंक खाते में जमा किया जाता है।
जरूरी कागज
रबी 2025–26 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिये किसानों को कुछ जरुरी कागज तैयार रखने होंगे।
- आधार कार्ड
- जमीन के दस्तावेज जैसे खसरा या खतौनी
- यदि किसान बटाईदार हैं तो भूमि समझौता पत्र
- बैंक खाता जिसमें सही IFSC कोड दर्ज हो
- मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन
अब आवेदन प्रक्रिया पहले किसानों के लिए आसान कर दी गई है। किसान बिना चक्कर लगाए घर बैठे अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए क्रॉप इंश्योरेंस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा पीएमएफबीवाई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जिससे हर किसान योजना का लाभ उठा सके।
क्या है आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए किसान pmfby.gov.in पोर्टल पर जाकर Farmer Corner में जारी Apply for Crop Insurance ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसके बाद आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर फसल और बुवाई की जानकारी भरकर कागज अपलोड किए जाते हैं। जानकारी जांचने के बाद किसान प्रीमियम जमा कर आवेदन पूरा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर ऑनलाइन रसीद प्राप्त होती है जिसे संभालकर रखना जरूरी है। रबी फसलों के लिए रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर तक ही किए जाएंगे। किसान समय पर रजिस्ट्रेशन कर इस सत्र की फसल के लिए बीमा लें सकते हैं।















































