प्रीमियम कटा लेकिन बीमा पोर्टल पर नहीं चढ़ा| बैंक वालों के पसीने छूटे| Sirsa| Kisan| Beema| Portal|

lalita soni

0
203

हरियाणा के सिरसा जिले में खरीफ 2023 का प्र्धानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम किसानों के खातों से काट लिया लेकिन उसका पूरा आंकड़ा पोर्टल पर नहीं चढ़ा, ऐसे में बड़ा पेंच फंस गया है, बैंक कर्मचारियों को प्रीमियम काटने के बाद 15 दिन का समय मिलता है ताकि काटी गयी प्रीमियम राशि की पूरी डिटेल किसान सहित पोर्टल पर डाली जाये लेकिन काफी किसानों की डिटेल अपडेट नहीं हुई, ऐसे में अब बैंक वालों के पसीने छूटे हुए हैं, अब तरह तरह के कारण बताये जा रहे हैं, अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने भी फिर से प्र्धानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल चालु करने की मांग की है, ताकि किसानों का खरीफ का बीमा किया जा सके, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|