रेलवे को रोजाना एक्स और सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों की ओर से सुझाव और शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसमें बड़ी संख्या में यात्रियों ने धर्मस्थलों के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस संचालन की मांग उठाई है। इसमें हरिद्वार से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच भी वंदे भारत का संचालन की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। मौजूदा समय में हरिद्वार से कटरा के बीच एकमात्र सीधी ट्रेन हेमकुंट एक्सप्रेस है। इसमें अधिकतर यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती। ऐसे में कई बार उन्हें यात्रा स्थगित या रद्द करनी पड़ती है। इसी प्रकार चंडीगढ़ से शिरडी के बीच भी वंदे भारत चलाने की मांग उठ रही है। इस मार्ग पर भी लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है और एकमात्र ट्रेन में अधिकतर यात्रियों को वेटिंग की टिकट ही मिल रही है।
मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आवागमन कर रही हैं। इसमें ट्रेन नंबर 20439/40 नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, 22477/78 नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत, 22487/88 दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत, 22447/48 ऊना नई दिल्ली-ऊना हिमाचल-नई दिल्ली वंदे भारत और ट्रेन नंबर 20977/78 अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का फायदा यात्रियों मिल रहा है। रोजाना 600 से 700 यात्री अंबाला से उक्त ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। इससे रेलवे को भी 10 से 15 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई होने लगी है। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।