भारतीय क्रिकेट टीम का अगला बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी है। यह आयोजन 2025 की शुरुआत में पाकिस्तान में होना है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, लेकिन मैनेजमेंट ने टीम सिलेक्शन पर मंथन शुरू कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया सिर्फ 3 वनडे मैच खेलेगी। यानी सिलेक्शन कमेटी के साथ ही मुख्य कोच गौतम गंभीर के पास अपने प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन जांचने का बहुत कम मौका होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल।