करनाल में सीएम आवास के घेराव की तैयारी NHM कर्मचारी मानव सेवा संघ में परिसर हुए एकत्रित

parmod kumar

0
116

एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने मानव सेवा संघ परिसर में एकत्रित होकर करनाल में मुख्यमंत्री आवास के घेराव की तैयारी में हैं। प्रदेश महासचिव का कहना है कि अभी तक अप्रैल और मई मास का बजट जारी नहीं किया है। वेतन को कंसोलिडेटेड करने के निर्देश जारी किए, जिसके कारण कर्मचारियों को अप्रैल और मई का वेतन नहीं मिला है।

सीएम आवास की ओर से एनएचएम कर्मचारियों को बातचीत का न्यौता मिला था। जिसके लिए 11 सदस्यीय टीम को बातचीत के लिए सीएम आवास पहुंचना था। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि 11 सदस्य नहीं मानव सेवा संघ परिसर में मौजूद सभी कर्मचारी सीएम आवास पहुंचेंगे। जिसके बाद पांच सदस्यीय टीम सीएम से बातचीत करने के लिए अंदर जाएगी।