ऐसे बनाकर रोज पीएं Amla Juice, दोगुनी तेजी से अस्थियां होंगी पत्थर जैसी मजबूत, बूढ़ा होता शरीर बनेगा जवान !

parmodkumar

0
19

फलों का ताजा जूस (Fruit Juice) पीना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे विटामिन, मिनरल और हाइड्रेशन एकसाथ मिलता है। यह एनर्जी देने का काम भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना पीने के लिए कौन सा जूस बेस्ट है। अगर नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि आंवला का जूस रोजाना पीया जा सकता है।

आंवला का जूस (Amla Juice) सुबह खाली पेट से लेकर शाम तक कभी भी पी सकते हैं। बस इसे रात में पीने से बचना चाहिए। क्योंकि इसकी तासरी ठंडी होती है और रात में यह जुकाम व गला खराब कर सकता है। लेकिन जब आंवला ठंडा है तो इसे सर्दी में कैसे पीएं? इसके लिए हम आपको एक खास रेसिपी बता रहे हैं जिसे किसी भी मौसम में अपना सकते हैं। आपको इससे ज्यादा ही फायदा मिलेगा।

अधिकतर लोग जानते हैं कि आंवला के अंदर विटामिन की भरमार होती है। मगर लोगों को नहीं पता कि यह कैल्शियम की बढ़िया डोज भी देता है। साइंस डायरेक्ट के मुताबिक आंवला का रस ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी के खिलाफ प्रभावी पाया गया है। इस बीमारी में अस्थियों की ताकत खो जाती है और उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है।उम्र बढ़ने पर स्किन का कोलेजन कम हो जाता है। इसकी वजह से झुर्रियां, दाग, ड्राईनेस, डार्क सर्कल और त्वचा बेजान हो जाती है। आंवला के अंदर विटामिन सी होता है जो कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है। इसकी वजह से स्किन जवानी की तरह चमकने लगती है और लोग आपकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाते।आंवला का जूस दिल की बीमारियों से बचाने का काम करता है। कुछ स्टडी मानती है कि इसका सेवन करने से एथेरोजेनिक इंडेक्स में कमी आती है। यह इंडेक्स कोलेस्ट्रॉल के जमने की संभावना के बारे में बताता है। कोलेस्ट्रॉल न जमने से नसें तंदरुस्त रहती हैं और दिल का स्वास्थ्य भी बना रहता है।

आंवला जूस में मौजूद विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। यह फ्री रेडिकल, एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी बढ़ाता है। जिस वजह से इम्यून सिस्टम का प्रभाव बढ़ता है। आप बीमारी से दूर रहते हैं और एक स्वस्थ जीवन जी पाते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।