किसान भाइयों आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप सिर्फ 150 गज ज़मीन से वर्मीकम्पोस्ट बनाना शुरू कर सकते हैं और कम से कम 4 लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। जैसे कि आप जानते होंगे कि वर्मी कम्पोस्टिंग के काफी सारे तरीके हैं, इन्ही में से एक तरीका है बेड बनाकर खाद तैयार करना। इस तरीके से आप कम जगह पर ज्यादा मटीरियल डाल कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर इसे करने के लिए आपके पास अपनी ज़मीन है तो आप इसे वहां पर भी कर सकते हैं और या फिर आप इसे घर की छत के ऊपर भी कर सकते हैं और बगीचे में भी कर सकते हैं। जो लोग शहरों में रहते हैं या फिर जिनके पास ज्यादा जगह नहीं है उनके लिए कम्पोस्टिंग का ये तरीका सबसे बढ़िया साबित होगा। हम आपको वर्मी कम्पोस्ट त्यार करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका बताने जा रहे है। आप फ्री में गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं और इसे अपने खेत में इस्तेमाल करने के साथ साथ इसे बेचकर लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं, क्योकि ये खाद काफी ज्यादा महंगी बिकती है। किसान अपने खेत में ही बेड बनाकर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले आप को वर्मी कम्पोस्ट के लिए जगह का सेलक्शन करना है, इस जगह पर पानी की सुविधा होनी चाहिए, जगह समतल होनी चाहिए, इस पर हलकी सी ढालान होनी चाहिए ता जो इस पर पानी ना रुक सके।