अचानक बढे़ सब्जियों के दाम, प्याज-टमाटर, बरबटी के रेट हाई !

parmod kumar

0
152

लगातार हुई बरसात के कारण सब्जियों पर भी असर पड़ा है। यहां सबसे ज्यादा परेशानी माल न आ पाने के कारण हो रही है। व्यापारियों ने सब्जी के दाम बढ़ा दिए हैं। सब्जी के दामों में काफी उछाल आया है और इसका सबसे ज्यादा असर पत्तेदार सब्जियों पर पड़ा है। सब्जी का सबसे प्रमुख हिस्सा धनिया, मिर्च सातवें आसमान पर है। बरबटी 80 रूपए, फूलगोभी 120, बैगन 60, टमाटर 50 रूपए प्रति किलो तक बिक रही है।

व्यापारियों का तर्क है कि जब सब्जी उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो हम क्या करें। जो सब्जी शहडोल से बाहर कटनी जबलपुर और बिलासपुर की ओर से आती थी उसका आना इस समय बंद है। कई जगह रास्ते कट गए हैं और बरसात में कई जगह सड़क मार्ग बाधित हो गया है जिसका साफ असर सब्जी पर देखा जा रहा है।