शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना की घोषणा की है। इसके तहत देश भर के 14,500 स्कूलों का विकास किया जाएगा। यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें न केवल छात्रों को शिक्षित करना है बल्कि उनके जीवन को बदलना भी है। पीएम श्री योजना की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने पिछले कुछ सालों में शिक्षा क्षेत्र में काफी बदलाव किया है। पीएम श्री स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे। इन स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इसके अलावा नए तकनीक, स्मार्ट क्लास रूम, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा। इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। पीएम श्री में लागू किए जाने वाले एनईपी प्रावधानों में परीक्षा पास करने के बजाय हर कक्षा में नया सीखने पर ज्यादा फोकस होगा। इन स्कूलों में अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल से भी सीख सकें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सबसे पहले जून में पीएमश्री योजना की घोषणा की थी। जिसके मुताबिक, पीएमश्री स्कूलों के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जगह पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इनका संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों पर होगा। केंद्र सरकार पीएमश्री स्कूलों पर लगने वाले खर्च का वहन करेगी। जबकि, राज्य सरकार को योजना पर अमल और निगरानी करने की जिम्मेदारी होगी।
शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, पीएमश्री योजना के तहत अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल
Parmod Kumar