पीएम की जनसभा को देखते हुए 25 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं रंगभूमि मैदान की क्षमता ढाई लाख से अधिक है। पीएम की चुनावी सभा को देखते हुए न सिर्फ पूर्णिया और कोसी – सीमांचल बल्कि पूरे बिहार प्रदेश से लोग जुटेंगे। ये जनसभा ऐतिहासिक होगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री दिलीप जायसवाल, भाजपा सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, कटिहार से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी समेत सीमांचल के कई बड़े नेता मुख्य मंच पर रहेंगे। वे यहां एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में लोगों से वोटिंग की अपील करेंगे।
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि मेरी इच्छा है कि जब कभी भी मुझे सीमांचल की धरती पर जाने का मौका मिले, तो मैं वहां का पटुवा साग जरूर खाऊंगा। संयोग से यह सीजन पटुवा साग का है। सीमांचल का खेत पटुवा साग से लहलहा रहा है। कहा जा रहा है कि पीएम यहां पटुवा साग का स्वाद चख सकते हैं या फिर अपने साथ इस साग को पीएम हाउस ले जा सकते हैं।