विधानसभा चुनावों को लेकर देश के बड़े नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में शनिवार को देवघर हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. बताया गया कि इस तकनीकी समस्या की वजह से प्रधानमंत्री की दिल्ली वापसी में देरी हुई है
जमुई से देवघर पहुंचे थे
इससे पहले पीएम मोदी जमुई में थे. बताया जा रहा है कि वे बिहार के जमुई से ही देवघर पहुंचे थे. पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए जमुई पहुंचे हुए थे, वहां भी उनकी रैली थी और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर लोगों को तोहफा दिए. इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.
विधानसभा चुनावों को लेकर देश के बड़े नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में शनिवार को देवघर हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते विमान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा. बताया गया कि इस तकनीकी समस्या की वजह से प्रधानमंत्री की दिल्ली वापसी में देरी हुई है.
तकनीकी गड़बड़ी का पता चला
असल में जानकारी के मुताबिक विमान की नियमित उड़ान के दौरान एक तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसके चलते विमान को तुरंत देवघर हवाई अड्डे पर उतारा गया. विशेषज्ञ टीम द्वारा विमान की जांच की जा रही है, ताकि समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके. प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से ही व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा था और इस अनपेक्षित देरी से उनकी आगे की योजनाओं में भी बदलाव संभव है.
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में विशेष स्मारक सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण भी किया. उन्होंने समारोह स्थल पर लगे जनजातीय हाट का भी जायजा लिया. उन्होंने कई वस्तुओं के विषय मे जानकारी भी प्राप्त की. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत निर्मित 11,000 आवासों के गृह प्रवेश में शामिल हुए.