ओलंपिक खिलाड़ियों को इनामी राशि जारी, विनेश-नीरज को चार-चार, मनु को पांच करोड़ मिले !

parmod kumar

0
57

पेरिस ओलंपिक के मेडल विजेताओं का सम्मान समारोह आचार संहिता के कारण रद्द होने के बाद हरियाणा खेल नीति के अनुसार खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि जारी कर दी गई है। एक ही दिन में विश्व विजेता समेत तीन खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में प्रवेश करके देश का सम्मान बढ़ाने वाली पहलवान विनेश फोगाट को भी सिल्वर मेडल विजेता की सम्मान राशि चार करोड़ रुपये दी गई है।

 

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख की इनाम राशि जारी की गई है। आचार संहिता के कारण 17 अगस्त को रोहतक में होने वाला खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया था।

 

हरियाणा खेल नीति के अनुसार गोल्ड मेडल विजेता को छह करोड़, सिल्वर मेडल विजेता को चार करोड़, ब्रॉज मेडल विजेता को ढाई करोड़ और हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है। इसके तरह कुल आठ खिलाड़ियों को करोड़ों और 16 खिलाड़ियों को 15-15 लाख की इनामी राशि दी गई है।