सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई आखरी दिन सदन में कई विधेयक पास हुए उपद्रवियों से वसूली वाला बिल पास हुआ हरियाणा संक्षिप्त नाम संशोधन विधेयक 2021 पास पंजाब श्रमिक कल्याण निधि विधेयक 2021 पास हरियाणा आकस्मिक निधि विधेयक 2021 पास हरियाणा खेल कुल विश्वविद्यालय विधेयक 2021 डेफर उपद्रवियों से वसूली वाले बिल पर कांग्रेस के सवाल बिल की टाइमिंग सवाल पैदा कर रहे हैं – रघुवीर कादियान अभिव्यक्ति की आजादी का स्तर गिर रहा है- कादियान अपनी बात रखने पर लोगों पर केस हो रहे हैं- कादियान देश बहुत बड़ी समस्या से गुजर रहा है – कादयान गृहमंत्री अनिल विज ने कादियान को जवाब दिया इस बिल का किसान आंदोलन से संबंध नहीं- अनिल विज पता चलेगा कौन अराजकता और आगजनी के साथ – अनिल विज पता चलेगा कौन शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ है – अनिल विज उपद्रवियों से वसूली वाले कानून पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा बिना सोचे समझे बिल लाई है सरकार – हुड्डा 10 गलत करेंगे तो 10000 लोग दोषी कैसे ?- हुड्डा बिल के सेक्शन- 5 को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सवाल जुर्माने की राशि को लेकर भी हुड्डा ने सवाल उठाए जुर्माने की राशि के खिलाफ हाईकोर्ट जाने में भी दिक्कत होगी –हुड्डा जुर्माने की 20 फ़ीसदी राशि पहले जमा करानी होगी – हुड्डा डर पैदा करने के लिए कानून लाई सरकार – हुड्डा लोकतंत्र में प्रदर्शन करना अधिकार है – हुड्डा शरारती तत्वों के लिए पहले से कानून है – हुड्डा पहले से कानून तो, अब जरूरत क्यों पड़ी ? – हुड्डा सेक्शन 14.2 के प्रावधान गलत हैं – हुड्डा प्लानिंग करने वाले सब लोग फंस जाएंगे – हुड्डा हमको यह बिल ना मंजूर है – हुड्डा बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाए हुड्डा हुड्डा के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब गैरकानूनी गतिविधि करने वालों होगी सजा- मुख्यमंत्री अनिल विज ने बहस के बीच हुड्डा से पूछा- आप दंगाइयों के साथ है, या उनके खिलाफ- अनिल विज के सवाल पर बोले हुड्डा- हम किसानों के साथ हैं – हुड्डा अनिल विज ने फिर हुड्डा से सवाल किया आप घर जलाने वालों के साथ है, या खिलाफ- अनिल विज
अनिल विज विजय से हुड्डा ने कहा – इतने अहम में मत रहो। हुड्डा ने कहा – वक्त बदलते देर नहीं लगती हुड्डा ने सदन में पूछा – हरियाणा के किसानों पर केस क्यों ? विज ने कहा था – आंदोलन में हरियाणा के किसान नहीं बिल सही करके लाए, हम साथ देंगे – हुड्डा हम प्रजातंत्र के साथ हैं – हुड्डा अनिल विज ने हुड्डा से सदन में सवाल किया हुड्डा से विज ने पूछा – आप किस कांग्रेस के साथ हैं ? आप गांधीवादी कांग्रेस के साथ, या G-23 कांग्रेस के साथ -विज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष को जवाब दिया बिल में सरकारी और निजी संपत्ति से जुड़े प्रावधान है – मुख्यमंत्री निजी संपत्ति को नुकसान होता है तो, राज्य की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री नुकसान करने वालों के अंदर डर होना चाहिए- मुख्यमंत्री वोटिंग के दौरान बिल के समर्थन में ज्यादा वोट पड़े वोटिंग के बाद बिल विधानसभा से पारित हुआ बिल पारित होने के बाद कांग्रेसी एमएलए वेल में पहुंचे कांग्रेस के विधायकों ने बिल के विरोध में हंगामा किया सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई