सिरसा यूनिवर्सिटी में गुमनाम चिठ्ठी से, प्रोफेसर पर लगे छेड़छाड़ के आरोप

Parmod Kumar

0
138

 

सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय की एक विभाग की छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। लेकिन प्रोफेसर ने इन आरोपों झूठा साबित किया है। प्रोफेसर का कहना है की वह कुलपति से मिलकर अपनी बात को रखेंगे। छात्राओं ने इस मामले में प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल तक शिकायती पत्र भेजकर न्याय लगाने की गुहार लगाई है।

अच्छे अंको का लालच देकर करते थे अश्लील हरकतें

शिकायती पत्र में छात्राओं लिखा है कि हम सभी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक विभाग में पढ़ने वाली हैं। उनका आरोप है कि एक प्रोफेसर लड़कियों को पेपर व प्रैक्टिकल में अच्छे अंक दिलाने का लालच देते हैं और उनको बाथरूम में लेजाकर उनसे अश्लील हरकत करते हैं, और चिठ्ठी के अनुसार जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो प्रोफेसर ने उनको जान से मरने की धमकी दी। छात्राओं का कहना है की उन दिनों की विभाग की सीसीटीवी फुटेज भी डिलिट करवा दी है।