मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 28 वर्षीय युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच फरवरी को उसने एक युवती के साथ शादी की थी। उनकी शादी पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में संपन्न हुई थी।
पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में शादी के बाद दुल्हन बाथरूम गई और लापता हो गई। दूल्हा मंडप में अपनी दुल्हन का इंतजार करता रहा, आधे घंटे बाद भी जब वह नहीं लौटी तो वह मंडप से उठकर उसकी तलाश में गया। 24 घंटे तक तलाश की, लेकिन न मिलने पर दूल्हे ने दुल्हन की गुमशुदगी की शिकायत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 28 वर्षीय युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच फरवरी को उसने एक युवती के साथ शादी की थी। उनकी शादी पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में संपन्न हुई थी। शादी के बाद पत्नी मंदिर के बाथरूम गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इंतजार के बाद वह बाथरूम के पास गया तो वह खुला हुआ था, अंदर कोई नहीं था। उसने पत्नी की मंदिर में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
रस्मों को पूरा करने के बजाय पत्नी की तलाश में जुटा
शादी के बाद मुंह दिखाई, कंगना, सांटी जैसी रस्में पूरी की जाती है, उसके बाद दुल्हन पग फेरे की रस्म के तहत अगले दिन मायके जाती है, लेकिन इस मामले में ऐसा करने का मौका ही नहीं मिला। पति इन सब रस्मों को पूरा करने के बजाय अपनी ही दुल्हन की तलाश में जुटा हुआ है। वह छह फरवरी को भी दिनभर जुटा रहा, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी और पत्नी को तलाश करने की मांग की।