395 शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है। 2007 से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। लंबे समय से इन शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश नहीं हो रहे थे।
हरियाणा में पिछले 17 वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे पीजीटी संस्कृत अध्यापकों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने 395 अध्यापकों की पदोन्नति की लिस्ट जारी कर दी है। जो वर्ष 2007 से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से एक तरफ जहां प्रदेश में संस्कृत को बढ़ावा मिलेगा। यह बात विश्व हिंदू परिषद के संस्कृत आयाम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मुरलीधर शास्त्री ने पीजीटी संस्कृत अध्यापकों की प्रमोशन लिस्ट जारी होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कही।
हरियाणा राज्य संस्कृत अध्यापक संघ के प्रधान राम प्रसाद कौशिक के नेतृत्व एवं हरियाणा संस्कृत साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डाॅ. दिनेश शास्त्री के प्रयासों से यह निर्णय लिया जा सका। डाॅ. मुरलीधर शास्त्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से संस्कृत प्रेमियों में उत्साह का संचार होगा।
शास्त्री ने बताया कि 10 मार्च 2023 को सारी विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन संस्कृत शिक्षकों से लिंक जारी करके ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से स्टेशन भरवा लिए गए थे। इसके बावजूद लंबे समय से इन शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश नहीं हो रहे थे। इसे लेकर लगातार से वार्तालाप जारी थी। जिसके बाद सरकार ने मांग को मानते हुए सभी संस्कृत शिक्षकों को पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए।