ठंडे बस्ते में NDRF की स्थायी यूनिट लगाने का प्रस्ताव, मानसून के आगमन के साथ फिर बाढ़ की चिंता बढ़ी

parmod kumar

0
73

पिछले साल आई बाढ़ में हरियाणा को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। जुलाई में आई बाढ़ से 44 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोगों को अपने घर छोड़ कर जाना पड़ा था। उस दौरान सरकार को मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाना पड़ा था। मगर जब तक एनडीआरएफ की टीमें आतीं, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

इससे सबक लेते हुए राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एनडीआरएफ की स्थायी बटालियन स्थापित करने की मांग की थी। उन्होंने यह मुद्दा गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपदा विभाग के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी उठाया था। मगर उनके बाद इस मुद्दे को किसी नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि नई सरकार के गठन के बाद इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है। सरकार ने फिलहाल इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि बठिंडा स्थित एनडीआरएफ की बटालियन ने भी फतेहाबाद में यूनिट स्थापित करने के लिए जगह मांगी थी, मगर यह मांग भी सिरे नहीं चढ़ सकी है।

बाढ़ रोकथाम के लिए आईआरबी के जवान प्रशिक्षित
गुरुग्राम स्थित आईआरबी यूनिट के 271 जवानों को आपदा से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 74 पुलिसकर्मियों को बाढ़ बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन सभी प्रशिक्षित कर्मियों को राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए इन जवानों को ही विशेष रूप से भेजा जाता है।