दादरी में देह व्यापार का भंड़ाफोड़ बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने स्पा सेंटर पर की रेड 4 युवतियां काउंटर पर मिली

Parmod Kumar

0
48

डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में जन्नत स्पा सेंटर है। स्पा सेंटर की आड़ में वहां देह व्यापार का अनैतिक काम किया जा रहा है। इसके बाद डीएसपी ने टीम के साथ मिलकर योजना बनाई। उन्होंने बताया कि उनका एक कर्मचारी ग्राहक बनकर स्पा सेंटर पर पहुंचा। वहीं, डीएसपी समेत शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार, महिला थाना से पीएसआई सोनिया समेत अन्य महिला पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त टीम दबिश के लिए अलर्ट रही।

डीएसपी ने बताया कि बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने मैनेजर से हुई बातचीत के बाद सूचना दे दी। इसके बाद अलर्ट संयुक्त पुलिस टीम स्पा सेंटर पहुंची। वहां एक कमरे में साधारण कपड़ों में भेजे गए पुलिसकर्मी समेत एक युवती मौजूद मिली। इसके अलावा चार युवतियां काउंटर के पास बैठी मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर को काबू कर लिया और पूछताछ की। सोमवार देर शाम तक पुलिस की जांच चली और कार्रवाई पूरी करने के बाद इस संबंध में बिंटू और रामबीर के खिलाफ धारा 3(2)ए,बी/4/5 अनैतिक तस्करी (रोकथाम अधिनियम) 104 सन् 1956 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।