संगरिया से भाजपा विधायक शाहपीनी का विरोध, किसान बोले: आपने किसानों से वोट लिए अब इस्तीफा दो!

parmod kumar

0
65

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया हलके में आज भाजपा विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी का किसानों ने विरोध किया, दरअसल शाहपीनी एक मीटिंग में जाने के लिए निकले थे, टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों ने उनको घेर लिया, किसानों ने कहा कि आप भी किसान के बेटे हैं, किसानों के साथ आकर खड़े होओ, इस पर शाहपीनी ने कहा कि वे किसानों के साथ हैं, इस्तीफा देने को भी तैयार हैं, आज एक पानी की जरुरी मीटिंग हैं, इसलिए थोड़ी देर तक आते हैं लेकिन वापिस नहीं लौटे, किसानों ने उनके सामने हाथ जोड़े और नारेबाजी भी की, बता दें, संगरिया हरियाणा के साथ लगता इलाका है, जो चौटाला से कुछ किलोमीटर की दुरी पर ही है, ऐसे में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के हरियाणा के ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा देने के बाद शाहपीनी पर दबाव बना हुआ है, संगरिया हलके की सीमा हरियाणा के ऐलनाबाद और डबवाली के साथ लगती है, यहां के लोगों की आपस में रिश्तेदारी भी है इसलिए ये राजनीती के लिहाज से तीनों हलके एक दूसरे को प्रभावित करते हैं, देखिये ये वायरल वीडियो