होम Haryana News एम्स निर्माण की मांग को लेकर 39वें दिन धरना जारी

एम्स निर्माण की मांग को लेकर 39वें दिन धरना जारी

lalita soni

0
83

उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन व जनता के रोष को देखते हुए रद्द टेंडर को आनन-फानन में 4 अक्तूबर को दोबारा जारी करना पड़ा। यह टेंडर 28 नवंबर तक ई-टेंडरिंग के लिए खुला है और उसके बाद मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एम्स शिलान्यास की पूर्व में 23 सितंबर की तारीख बताई, अब 15-16 नवम्बर की तारीख बताई गई। लेकिन अब तक सरकार की यहां कोई तैयारी नहीं है। जिससे जनता को घोर निराशा हुई है। उन्होंने सरकार से अपील की कि माजरा एम्स का शिलान्यास तुरंत कराकर निर्माण कार्य शुरू करवाए। उन्होंने ओपीडी 6 महीने बाद नहीं, तुरंत शुरू करवाने और एमबीबीएस की क्लास लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि समिति ओपीडी के लिए जगह उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि संघर्ष को तेज करने के लिए 26 नवंबर को जिले में बाइक रैली निकाली जाएगी। उसकी तैयारी में संघर्ष समिति 11 नवंबर को गांव माजरा, मनेठी, पाड़ला, भालखी, नांधा में युवाओं को जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर जगदीश शर्मा पाड़ला, कर्नल राजेन्द्र सिंह, डा. एचडी यादव, दयानंद, गिंदौड़ी देवी, मेवा, कौशल्या, भारती, संतरा, चावली, शर्मिला, संतोष, कमला, मथुरा, श्रीचन्द, राजकुमार, देशराज, जयदयाल, सांवलराम माजरा, डा. नरेन्द्र माजरा, भजनलाल, शिवदत्त, ओमप्रकाश, लालचंद, पंच महावीर, बाबूलाल, भगवानदास, पवन किराड़, हनुमान आदि उपस्थित थे। मंच संचालन कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया।