महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ बिना इजाजत निकाला विरोध मार्च, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी

Parmod Kumar

0
130

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक विरोध प्रदर्शन छिड़ा हुआ है। पार्टी के तमाम नेताओं ने आज प्रोटेस्ट मार्च का नेतृत्व किया. इस मार्च में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। पार्टी के सभी नेताओं मे काले कपड़ों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, बिना इजाजत प्रदर्शन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हम शांति से राष्ट्रपति भवन जाना चाहते थे।  रैली में सभी लोग राज्यसभा और लोकसभा के सांसद हैं। मगर हमें जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हम यहां मौजूद हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही।