भावदीन टोल प्लाजा पर किसानों व चालकों का धरना दसवें दिन भी जारी

Parmod Kumar

0
271
शहर के भावदीन टोल प्लाजा पर चालकों व किसानों का धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी है।इस दौरान किसानों व ट्रक चालकों ने कहा, कि जब तक सरकार ट्रक चालकों व किसानो को बैठक के लिए नहीं बुलाती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में भावदीन टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों व किसानों का धरना अभी भी जारी है। ट्रक चालकों का कहना है कि इस तरह के कानून बनाने से पहले जनता के बीच आम राय तैयार करने की जरूरत थी, इनको फिर उसी हिसाब से कदम उठाना चाहिये था,लेकिन इन्होने अपने अड़ियल रवैये के कारण हिट एंड रन कानून में अपनी मनमर्जी से प्रावधान किये है, जिसका हर किसी के जीवन पर विपरीत असर पड़ता है। उनका कहना है की सरकार जब तक इन कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।