राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में ‘शहीद’ हुए 750 किसान-मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 17 दिसंबर को सिरसा में किसान-मजदूर आक्रोश रैली होगी। दीपेंद्र हुड्डा यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आक्रोश इस बात का है कि 2 साल पहले सरकार और किसान संगठनों के बीच जो समझौता हुआ था, सरकार ने उसे अब तक लागू नहीं किया। हम किसानों की आवाज बुलंद करेंगे और सरकार को किसानों के साथ हुआ समझौता लागू करने पर मजबूर करेंगे। वे राजस्थान के संगरिया में चुनावी जनसभा में भाग लेने जाते समय सिरसा में रूके थे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कांग्रेस भवन में पहुंचने पर दीपेंद्र हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सभी राज्यों में बहुमत हासिल करेगी। राजस्थान में 25 साल के बाद वहां की मौजूदा कांग्रेस सरकार फिर से सत्तासीन होगी। हरियाणा में जातीय जनगणना करवाने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी जातीय मतगणना के पक्ष में है और जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां जातीय मतगणना करवा रही है। इस अवसर पर डॉ. केवी. सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, बजरंग दास गर्ग, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, राजकुमार शर्मा, संतोष बैनीवाल, मलकीत सिंह खोसा, मोहित शर्मा, सुभाष जोधपूरिया, अमीरचंद चावला व अन्य मौजूद रहे।
750 किसान-मजदूरों की याद में सिरसा में होगी आक्रोश रैली : दीपेंद्र
lalita soni