PRSU ने पीएचडी में एडमिशन के लिए बदले नियम, अब लिखित परीक्षा के साथ छात्र को देगा होगा इंटरव्यू !

parmod kumar

0
31

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में पीएचडी में प्रवेश में अब लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार भी देना होगा। इससे पूर्व तक लिखित परीक्षा के आधार पर ही पीएचडी में प्रवेश दिया जाता था। जबकि इस बार लिखित परीक्षा के 70 प्रतिशत और साक्षात्कार में 30 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। इसी के अनुसार मेरिट सूची बनाकर छात्रों को पीएचडी में प्रवेश मिलेगा।

विश्वविद्यालय में पीएचडी इस बार यूजीसी रेगुलेशन-2022 के अनुसार होगी। नया नियम लागू करने को लेकर विश्वविद्यालय से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके लिए अनुमति मिल गई है। अब विश्वविद्यालय से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है।