होम BJP 9 वर्षों में जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन में आई खुशहाली

9 वर्षों में जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन में आई खुशहाली

lalita soni

0
140

जनसंवाद कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की अोर से सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में 2.39 किलोमीटर लम्बी चार नई सड़कों के निर्माण कार्य का तथा भगवानपुर-लोहगढ़ साहिब गुरुद्वारा सड़क से एसजीपीसी गुरुद्वारा तक सड़क व लोहगढ़ नदी पर पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने तीन दिव्यांगजनों को मोटर से चलने वाली तिपहिया साइकिल वितरित की तथा हरियाणा आजीविका मिशन द्वारा लगाये गये स्टॉल का भी अवलोकन किया। पाबनी कलां गांव में जन संवाद में सरपंचों व अन्य लोगों द्वारा गांव में फिरनी के संबंध में रखी गई दिक्कत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि साढौरा हलके के सबसे अधिक आबादी वाले 5 गांवों की फिरनियों को पक्का किया जाएगा। इसके उपरांत अन्य गांवों को भी अगले चरण में लिया जाएगा।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सरपंचों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं एवं विकास रूपी कार्य जानें। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत या मांग पत्र उन्हें सौंपे गये हैं, उनके एक-एक अक्षर को पढ़कर उसका निवारण किया जाएगा। जिला स्तर पर जो कार्य होंगे, उसका तीव्रता से समाधान होगा और जो कार्य चंडीगढ़ से संबंधित होंगे, उन पर भी तेजी से कार्य करवाने का काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बिलासपुर के साथ काफी गहरा रिश्ता है। वे लम्बे समय तक यहां रहे हैं, यहां के मेलों, सरस्वती नदी व अन्य ऐतिहासिक स्थानों का नाम लेते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1985-86 में उन्होंने आदिबद्री से पिपली तक पैदल यात्रा की थी, तब विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं था। नदी से पैदल निकलते थे। लेकिन आज यहां तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक युवक द्वारा गांव कानेवाला से देवधर के रास्ते पर नशे की गतिविधियां होने की शिकायत रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को वहां पर नकेल कसने के निर्देश दिये और कहा कि जो भी इस गतिविधि में संलिप्त है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि जो भी नशे का व्यापार करता है, उसकी प्रॉपर्टी को अटैच कर आगामी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिलासपुर से साढ़ौरा रोड पर सरस्वती पुल पर जो नाका है, उसे भी हटाने के निर्देश दिये। जनसंवाद के दौरान उन्होंने सरपंचों द्वारा गांवों में बारात घर, सामुदायिक भवनों की मांग पर बीडीपीओ को निर्देश दिये कि सर्वे करवाकर पंचायती जमीन का पता लगाएं और प्रस्ताव पास करवाकर इस कार्य को करें। इस मौके पर डीसी मनोज कुमार, एसपी गंगा राम पूनिया, पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढ़ौरा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, पूर्व चेयरमैन महीपाल के साथ-साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अगर ग्रामीण गौशाला का आग्रह करेंगे तो होगा निर्माण

संवाद में एक ग्रामीण द्वारा इलाके में लावारिस पशुओं की समस्या और यहां गौशाला न होने बारे रखी गई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों में पंचायती जमीन ज्यादा है, यदि वहां पर 10 एकड़ से ज्यादा पंचायती जमीन है और यदि वह गौशाला के लिये सहमति देते हैं तो वहां पर गौशाला का निर्माण करवा दिया जाएगा।