पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया आदेश, अब प्राइवेट स्‍कूलों को 10 फीसदी गरीब बच्‍चों को इस सत्र में देना होगा दाखिला।

Parmod Kumar

0
453

प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए 134ए के नियम के तहत गरीब बच्चों को अपने स्कूल में दाखिला देना ही होगा. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने यह आदेश हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 134ए के तहत दाखिला देने के शिक्षा निदेशक पंचकूला के आदेश पर रोक लगाने की याचिका को खारिज करते हुए दिया है. जिसमें स्‍कूलों ने दाखिला न देने के लिए तमाम तर्क दिए थे.

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधीर मित्तल ने अपने आदेश में कहा है कि नियम 134ए के तहत सीटें रिक्त रखना स्कूलों की भी जिम्मेदारी थी. 25 अक्टूबर के आदेश में साफ कर दिया है कि इस बार 2021-22 के लिये 134ए के तहत दाखिले होना नियम के अनुसार सही हैं. लिहाजा कोई भी निजी स्‍कूल बच्‍चों को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकता.

हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा और प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा का कहना है कि हाईकोर्ट के इस फैसले का सभी अभिभावकों ने स्‍वागत किया है. साथ ही शिक्षा निदेशक पंचकूला व जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद से अपील की है कि सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड के जो स्कूल संचालक 134 ए के तहत निकाले गए आदेश व शेड्यूल का पालन ना करें और 134 ए के तहत 10% आरक्षित की गई सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हों उनके खिलाफ बिना देर किए उचित कार्रवाई की जाए.

बता दें कि प्राइवेट स्कूलों ने अपनी याचिका में कहा था कि वर्ष 2021-22 के दाखिलों के लिये हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सेशन के मध्य में नियम 134ए के दाखिलों का शेड्यूल जारी किया है और स्कूलों से नियम 134ए के लिये रिक्त सीटों का ब्यारो पोर्टल पर देने का जो आदेश दिया है वो गलत है. स्कूलों ने खुद ही 134ए की सीट भर ली हैं अब कोई भी रिक्त सीटें 134ए के लिये नही हैं. जिस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्कूलों की इस दलील को मानने से इनकार करते हुए कहा कि नियम 134ए की सीटें रिक्त रखना स्कूलों की भी जिम्मेदारी थी.