पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 97.94 फीसदी हुए पास, छात्राओं ने मारी बाजी

Parmod Kumar

0
118

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार 10वीं में कुल 97.94 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। रिजल्ट पंजाब बोर्ड के अध्यक्ष ने घोषित किया है। आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट का लिंक 6 जुलाई को सुबह 10 बजे एक्टिव किया जाएगा। उसके बाद छात्र अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस साल कुल 3 लाख 23 हजार 699 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है। 12वीं की तरह इस बार 10वीं में भी टाॅप 3 में छात्राओं का कब्जा है। फिरोजपुर की नैंसी रानी ने 99.08 फीसदी नंबर के साथ टाॅप कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दिलप्रीत कौर और तीसरे स्थान पर कोमनप्रीत कौर हैं। वहीं 12 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 11 पास हुए हैं। छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 10वीं परीक्षा में कुल 1,41,528 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें से 1,40,594 ने परीक्षा पास की है। छात्राओं का पास प्रतिशत 99.34 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं परीक्षा में शामिल 1,70,005 छात्रों में से 1,68,022 ने परीक्षा पास की है। वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 98.83 फीसदी दर्ज किया गया है। पंजाब बोर्ड ने इस साल सीबीएसई पैटर्न के आधार पर 10वीं परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया था। पंजाब बोर्ड 10वीं टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 से 19 मई 2022 तक किया गया था। वहीं टर्म 1 परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।