पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव से पहले सफाई सेवकों को बड़ा तोहफा देने का किया ऐलान।

Parmod Kumar

0
717

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को लुधियाना में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में ‘सफाई सेवकों’  की सेवाओं को नियमित करने की प्रक्रिया को पूरा करेगी. चन्नी ने कहा कि नगर निगम, नगर निकाय में लगभग 2480 सफाई कर्मचारियों, सीवर कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए पत्र सौंपेगा. सीएम चरणजीत ने भगवान वाल्मीकि भवन के लिए ₹1.8 करोड़ का चेक सौंपते हुए यह घोषणा की.

उन्होंने यह भी कहा कि लुधियाना में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा, जिसका नाम डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा. पंजाब के सीएम ने कहा, ‘ट्रॉमा सेंटर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे.’ उन्होंने अंबेडकर भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए नगर निगम को ₹4.14 करोड़ का चेक भी सौंपा.

‘रेहड़ीवालों को बेवजह न करें परेशान’

वहीं, रेहड़ी-पटरी वालों को भी बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन से कहा कि वे मेहनतकश रेहड़ीवालों को बेवजह परेशान न करें. रेहड़ी-पटरी वालों को निडर होकर काम करना चाहिए क्योंकि अब से सीएम उनकी आवाज होंगे. इस बीच, उन्होंने कहा कि चांद सिनेमा रोड पर 10 करोड़ रुपये का पुल और जस्सियां ​​रोड पर अंडर ब्रिज बनेगा, जिस पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लुधियाना उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगभग ₹7 करोड़ मंजूर किए जाएंगे.

अस्पताल के लिए 11 कनाल भूमि का आवंटन

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए दुर्गा माता मंदिर प्रबंधन को 11 कनाल भूमि आवंटित की जाएगी. इससे पहले चन्नी ने पखोवाल रोड स्थित शहीद करनैल सिंह नगर क्षेत्र में ‘अटल अपार्टमेंट’ का शिलान्यास भी किया था. वर्धमान रोड पर कई कार्यक्रमों और एक रैली में मुख्यमंत्री के शामिल होने के साथ, शहर भर में कई ट्रैफिक जाम देखे गए. फाउंटेन चौक से ट्रैफिक डायवर्जन और फिरोजपुर रोड पर चल रहे एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट ने समस्या को और बढ़ा दिया है. भारत नगर रोड पर लोगों को लंबी कतारों में फंसा देखा गया.