पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने दो केबी तक के बिजली उपभोक्ताओं के बकाया 1200 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा से 53 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। यह बकाया राशि पंजाब सरकार पावरकाम को देगी। यह फैसला आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। सीएम ने कहा कि 1500 रुपये फीस दोबारा कनेक्शन के लिए ली जाती है। इसे भी पंजाब सरकार भरेगी।
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनेगी। इसमें एक एसडीओ भी शामिल होगा। इस काम में सरपंचों की भी मदद ली जाएगी। राज्य में ऐसे एक लाख लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं जिन्होंने ये बिल नहीं भरे हैं, लेकिन अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। पिछला बकाया सरकार देगी और उन्हें मुफ्त कनेक्शन मिलेंगे।
रेत माफिया पर नकेल के संबंध में चन्नी ने कहा कि रेत माफिया के पुराने के नेक्सस को खत्म करने की योजना पर काम किया जा रहा है। यह जल्द खत्म हो जाएगा। जलद पॉलिसी जारी होगी। बता दें, रेत माफिया को लेकर सरकार पर आरोप लगते रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू भी यह मामला उठाते रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर चन्नी ने कहा कि पार्टी प्रधान होता है वह हेड होता है। हेड को परिवार में बैठकर बात करनी होती है। मैंंने आज भी सिद्धू से बात की है। पार्टी सुप्रीम होती है। आपको जो गलतियां लग रही हैं उस पर बात कर लेते हैं। चन्नी ने कहा कि परगट सिंह और कई मंत्री उनसे मिलने गए थे। इस्तीफा देना पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं है। उनके साथ बात करेंगे। पंजाब में कांग्रेस के प्रति माहौल बन रहा है।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम स्पेशल प्रासिक्यूटर की टीम तैयार कर रहे हैं। यह हमारे लंबित केसों को स्टडी करेगी। उन्होंने कहा कि उनका कोई अहम नहीं है। बेअदबी मामले में पीछे नहीं हटूंगा, भ्रष्टाचार नहीं होगा। ऐसे किसी मामले से पीछे नहीं हटूंगा।