पंजाब के मु्ख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य मंत्रिमंडल के कुछ नेता गुरुवार 18 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा करेंगे। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में जाने वाले जत्थे के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू नहीं जा पाएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने जानकारी देते हुए कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब जाएंगे। पंजाब के सीएम ने पहले ही घोषणा की थी कि राज्य मंत्रिमंडल 18 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाएंगे और सीएम के साथ कुछ विधायक भी होंगे। आइए जानें आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू,सीएम के साथ दौरा नहीं करेंगे।
इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू,ने रद्द किया अपना दौरान
असल में विदेश मंत्रालय (MEA) ने नवजोत सिंह सिद्धू को अगले दो दिन करतारपुर जाने की इजाजत नहीं दी है। नवजोत सिंह ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारे जाने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन विदेश मंत्रालय ने नवजोत सिंह को अनुमति नहीं दी। जिसकी वजह से नवजोत सिंह सिद्धू अपनी योजना आखिरी वक्त में कैंसिल की है।
नवजोत सिंह सिद्धू,करतारपुर जाने की कर ली थी पूरी तैयारी
नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने कहा, ”सिद्धू साहब ने कल (18 नवंबर) करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की पूरी तैयारी कर ली थी। उन्हें पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के साथ जाना था। सिद्धू ने मंगलवार (16 नवंबर) को पाकिस्तान के ऐतिहासिक दरगाह में पूजा-अर्चना करने के लिए जाने के लिए अपना आवेदन जमा किया था। लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से अनुमति नहीं मिली।’
पाकिस्तान ने करतारपुर की वेबसाइट पर सिद्धू की तारीफ की
नवजोत सिंह सिद्धू के करतारपुर जाने की खबरों के बीच पाकिस्तान ने करतापुर कॉरिडोर की वेबसाइट ( www.kartarpurcorridor.com.pk) पर नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर तारीफ की है। वेबसाइट पर लिखा गया है, ”करतारपुर कॉरिडोर खोलने का विचार भारत के पू्र्व सिख क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने साझा किया था, सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समोराह में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू ने 28 नवंबर 2018 को करतारपुर कॉरिडोर के समारोह में हिस्सा लिया था।”