पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, कोविड से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा दें।

Parmod Kumar

0
389

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपए मुआवजा पर्याप्त नहीं है. चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है.

चन्नी ने बुधवार रात को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें. उन्होंने कहा कि राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) के तहत मुआवज राशि, चार लाख रुपए की 75 फीसदी राशि यानी तीन लाख रुपए केंद्र सरकार द्वारा जबकि शेष 25 फीसदी राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाना है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने हिस्से को वहन करने के लिए तैयार है.

चन्नी ने पत्र में लिखा, “कोविड महामारी ने देश की अधिकतर आबादी को बुरी तरह प्रभावित किया है. लोगों की असमय मृत्यु हुई, व्यवसाय बंद हो गए, लोग पलायन करने को मजबूर हुए. परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्यों को खो दिया और निजी अस्पतालों में महंगे इलाज ने उन्हें सड़कों पर लाकर छोड़ दिया. ऐसे मुश्किल वक्त में उनके लिए 50,000 रुपए का मुआवजा पर्याप्त नहीं है.”

 

उन्होंने कहा, “हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा 14 मार्च, 2020 को जारी अपने पहले के आदेश को लागू करे, जिसमें केंद्र ने कोरोना के कारण किसी व्यक्ति की मौत पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि की प्रतिबद्धता जताई थी. केंद्र सरकार ने इस अधिसूचना में संशोधन किया और अनुग्रह राशि को घटाकर 50,000 रुपए कर दिया.”

4 लाख रुपये का मुआवजा के लिए कांग्रेस बनाएगी दबाव- राहुल गांधी

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बुधवार को कहा था कि सरकार को कोरोना के कारण जान गंवाने वालों के सही आंकड़े बताने चाहिए और हर प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाने के लिए उनकी पार्टी सरकार पर दबाव बनाएगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बुधवार को इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 50,000 रुपए के बजाय चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जानी चाहिए. साथ ही गहलोत ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण कितनी मौतें हुई हैं, इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए.