पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर जाना चाहते हैं, यूपी सरकार से मांगी इजाजत।

Parmod Kumar

0
332

लखीमपुर हिंसा मामले में पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशक ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा है. निदेशक ने पत्र लिखकर अवस्थी को जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहते हैं. इसलिए उनके हेलिकॉप्टर को वहां लैंडिंग की इजाजत दी जाए.

वहीं, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘मैं शोक संतप्त किसानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों और बहनों के साथ रहने के लिए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहा हूं. मैंने यूपी सरकार से हेलीकॉप्टर को साइट पर उतारने की अनुमति भी मांगी है

दरअसल, यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur Violence) में किसानों और मंत्री के बेटे के बीच टकराव के बाद हिंसा हो गई. जिसके बाद प्रदेश भर में बवाल जारी है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं सांसद अजय कुमार मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर में मौर्य के दौरे का विरोध करने के लिए किसान वहां जमा हुए थे.

किसानों पर एसयूवी चढ़ाए जाने के बाद भड़की हिंसा

कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह के ऊपर कथित तौर दो एसयूवी चढ़ाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी. किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री का बेटा एक वाहन में था, जबकि मिश्रा ने इस आरोप से साफ इनकार किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निंदा की. साथ ही, अन्य राजनीतिक दलों ने भी उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है, जिन्होंने किसानों को कुचलकर मार डाला.

वहीं, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह सोमवार को अधिकारियों के एक दल के साथ लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे, ताकि वहां की स्थिति का जायजा लिया जा सके. एक बयान के मुताबिक, चन्नी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस भयावह और अमानवीय कृत्य की सभी को कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए. चन्नी ने उत्तर प्रदेश में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ से दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.