पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा को लेकर मंगलवार को कहा कि पंजाब के लोग फैसला करेंगे कि राज्य का सीएम कौन होगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपको किसने बताया कि हाई कमांड (कांग्रेस) मुख्यमंत्री बनाएगी. सिद्धू ने कहा कि आप अपने मन में यह गलत धारणा मत बनाइए कि कौन सीएम होगा या नहीं, यह पंजाब के लोगों को तय करना है.
पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है. पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी ने राज्य के नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ कई दौर की बैठक की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपनी पार्टी के डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.
हाल ही में उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर कहा था कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा था, “हम इस पर काम कर रहे हैं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है. हम सावधानीपूर्वक सोच विचार कर इस पर निर्णय लेंगे.” अपने “पंजाबी मॉडल” पर सिद्धू ने कहा कि यह कोई निजी या अपनी सेवा के लिए बनाया गया मॉडल नहीं है.
कांग्रेस को 2017 में मिला था स्पष्ट बहुमत
पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं. कांग्रेस ने 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 सीट पर जीत हासलि कर सत्ता में वापसी की थी. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुए सियासी संघर्षों के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल सिंतबर में इस्तीफा दे दिया था. इस चुनाव में वे अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मैदान में हैं. उन्होंने बीजेपी और अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है.