हरियाणा में पिछले 31 दिनों से कंप्लीट लोकडाउन है जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में कर्फ्यू है, उसके बावजूद पंजाब से हरियाणा में नशा लेने के लिए युवा आ रहे हैं, थोड़े दिन पहले रोड़ी में दो युवाओं की मौत इसका ताज़ा उदाहरण है, इतना ही नहीं लॉक डाउन में भी जहां एम्बुलेंस से नशा आ रहा है वहीं पुलिस कर्मचारियों की भी इंवोल्मेंट सवाल खड़े करती है, आखिर नशा रुक क्यों नहीं पा रहा है, देखिये इसी से जुडी हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट जो हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर तक जाकर स्टोरी पूरी की है, देखिये सिरसा के अधिवक्ता जीपीएस किंगरा ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, वो भी तथ्यों के आधार पर, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि युवाओं को नशे की गर्त से निकाला जाये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।