पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर तीसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गांव मूसावाली निवासी देवेंद्र उर्फ काला को काबू किया है। इस पर आरोप है कि हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को उसने16 और 17 मई को अपने घर ठहराया था। इस मामले में दो आरोपी फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना निवासी पवन और नसीब को पंजाब पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है जो कि पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान देवेंद्र उर्फ काला का नाम सामने आया है, जिसे पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद की सीआईए टीम के साथ मिलकर काबू किया है। मूसेवाला हत्याकांड में जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था उसको लेकर पंजाब पुलिस को इनपुट मिला था। इसको लेकर पुलिस ने फतेहाबाद में सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में गाड़ी फतेहाबाद से हांसपुर की तरफ 25 मई को जाती हुई नजर आई। पुलिस ने गाड़ी के संबंध में गांव भिरड़ाना निवासी पवन और नसीब को काबू किया। बताया जा रहा है इस बोलेरो गाड़ी को नसीब राजस्थान से लेकर आया था और हत्याकांड में शामिल आरोपियों को हांसपुर रोड पर गाड़ी दी थी। पुलिस के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज लगी थी जिसमें गांव बीसला में बोलेरो गाड़ी में बदमाश डीजल डलवा रहे थे। पंजाब पुलिस ने रात को एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पहले भी इसे पंजाब पुलिस ले गयी थी लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था।