सिरसा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया रहा है कि साइकिल सवार हाईवे पर चढ़ा तो तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान मौत हो गई।
सिरसा में घर से दूध लेकर ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार के साइकिल को पंजाब पुलिस के जवान ने कार से टक्कर मार दी। साइकिल सवार की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने पंजाब पुलिस जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित परिवार ने रोड़ी थाना पुलिस को दी है मामले की शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में बलजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव रोड़ी ने बताया कि उसने गांव के पास ही ढाणी बना रखी है। उसके पिता दर्शन सिंह रोड़ी अकाल अकेडमी में रात के समय चौकीदारी का काम करते है। बीते दिन शुक्रवार रात को भी उनके पिता ड्यूटी पर चला गया। लेकिन दूध खराब होने के कारण वह दोबारा से घर पर आए और दूध लेकर ड्यूटी पर जा रहे थे।
चालक पुलिस की वर्दी में था
इसी दौरान जब वह कच्चे रोड से जीटी रोड पर चढ़े तो एक तेज रफ्तार कार ने उनके साइकिल को टक्कर मार दी। इसी दौरान वह और उसका चाचा भी सुरतिया से सामान लेकर की तरफ आ रहे थे। कार की टक्कर लगने के कारण उनके पिता दर्शन सिंह रोड पर गिर गए। जिससे उनके सिर, छाती व पैरों पर चोटे आ गई व साइकिल का भी काफी नुकसान हो गया। इस दौरान चालक ने कार को वहीं पर ही रोक लिया। चालक की पहचान बलकरण सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी नथेहा जिला बठिंडा के रूप में हुई। चालक पुलिस की वर्दी में था।
परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सौंपा
मौका मिले ही चालक कार को लेकर सुरतिया की तरफ भाग गया। जिसके पश्चात उन्होंने साधन का इंतजाम कर पिता को इलाज के लिए सिरसा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन यहां पर डाॅक्टरों ने उनकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पीड़ित परिवार ने अब मामले की शिकायत रोड़ी पुलिस को दी है। रोड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सौंप दिया है।