पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पठानकोट जिले के माधोपुर सीमा पर एक अमृतसर निवासी द्वारा जम्मू-कश्मीर से राज्य में तस्करी कर लायी जा रही 16 किलो हेरोइन बरामद की. पंजाब पुलिस के मुख्य पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, “अमृतसर के स्थानीय पुलिस ने आज सुबह माधोपुर से 16 किलो हेरोइन बरामद किया. ड्रग्स की खेप जम्मू-कश्मीर से अमृतसर निवासी एक द्वारा लाई जा रही थी.”
उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस द्वारा ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर गर्व है. पुलिस ने सात दिनों के भीतर 57 किलो हेरोइन बरामद किया है.दरअसल पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए माधोपुर सीमा पर नाकाबंदी की और अमृतसर के खजाना गेट इलाके के रंजीत सिंह उर्फ राणा को गिरफ्तार कर लिया
गाड़ी की तलाशी में मिला 16 किलो हेरोइन
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 16 किलो हेरोइन मिला. पुलिस ने बाताया कि राणा की टोयोटा इनोवा कार (PB-01-A-6708) को संदेह के आधार पर रोका गया था. उसके पास से 16 किलो हेरोइन बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम अभी भी माधोपुर सीमा पर है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.”
पठानकोट होते हुए अमृतसर जा रहा था
पूछताछ से पता चला कि राणा जम्मू-कश्मीर से पठानकोट होते हुए अमृतसर जा रहा था, तभी उन्हें अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने 21 अगस्त को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के पास सीमा पार से तस्करी कर लायी जा रही 40.8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी.

















































