हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा क्वीन’ सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल अरेस्ट

0
77

हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा क्वीन’ सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल अरेस्ट

बठिंडा

 

हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा क्वीन’ सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को बठिंडा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिस वक्त गिरफ्तारी हुई, वह थार में हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी।

 

 

 

उसे सिरसा को जोड़ती बठिंडा की बादल रोड पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की टीम ने पकड़ लिया।उसने फरार होने की भी कोशिश की। मगर, पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसने पुलिस टीम को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

 

 

आरोपी महिला कॉन्स्टेबल का नाम अमनदीप कौर है। वह बठिंडा के गांव चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली है। वह मानसा में तैनात है। मगर, वर्तमान में बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच की गई है।

 

 

पुलिस का कहना है कि वह खुद भी नशा करती है, इसलिए उसका डोप टेस्ट भी कराया जाएगा।