हरियाणा में तीन महीने बाद विधानसभा के चुनाव है, इस बार दस लोकसभा सीटों में सिर्फ पांच पर बीजेपी जीती है, पांच सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा रहा, इसके बावजूद हरियाणा को तीन मंत्री देना विधानसभा चुनाव की तैयारी कही जा सकती है, पंजाबी, गुर्जर और अहीर वोटर को साधने के लिए बीजेपी ने मनोहर लाल, राव इंदरजीत और कृष्णपाल गुर्जर को कैबिनेट में जगह दी है, अभी लोकसभा के आंकड़े देखे तो 52 सीट पर कांग्रेस-आप और 38 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, अब विधानसभा में आंकड़े कैसे रहेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
हरियाणा में पंजाबी, गुर्जर और अहीर कार्ड खेला| 38 सीटों से 46 पर पहुंचेगी बीजेपी? Modi Cabinet 2024|
parmod kumar













































